वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ लौटेगी टीम इंडिया: उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल का मजा लिया और उम्मीद जताई कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ लौटेगी.

Advertisement
उमर अब्दुल्ला की फाइल फोटो उमर अब्दुल्ला की फाइल फोटो

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गुरुवार को भारत-बांग्लादेश के वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल का मजा लिया और उम्मीद जताई कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ लौटेगी.

उमर ने कहा, 'भारत वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है और यह अपने आप में बड़ी बात है. हमें उम्मीद है कि भारत सेमीफाइनल जीतेगा और वर्ल्ड कप के साथ वापस आएगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे जीत की पूरी उम्मीद है. आपने देखा कि वे अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं.'

Advertisement

गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement