भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार

हाल ही में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का टीम इंडिया की वनडे रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • दुबई,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

हाल ही में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का टीम इंडिया की वनडे रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. भारतीय टीम दूसरे नंबर पर बरकरार है .

भारत के 116 अंक हैं और वह वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 6 अंक पीछे है. आस्ट्रेलिया 122 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (112 ), श्रीलंका (108), न्यूजीलैंड (107), इंग्लैंड (101) और पाकिस्तान (95) का नंबर आता है.

Advertisement

पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में हार जाता है तो उसे सातवां स्थान गंवाना पड़ सकता है. यह सीरीज शुक्रवार से मीरपुर में शुरू होगी. लेकिन अगर वे सीरीज 3-0 से जीत जाते हैं तो इग्लैंड के 6 अंक की बढ़त को कम कर सकते हैं. पाकिस्तान अगर 2-1 से जीत दर्ज करता है तो वह 95 अंक के साथ सातवें स्थान पर बनी रहेगी.

कोहली चौथे नंबर पर
इस बीच भारत के तीन बल्लेबाज विराट कोहली, शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी वनडे बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष दस में शामिल हैं. कोहली भारत से शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं. वह विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. धवन नंबर छह और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठवें स्थान पर हैं. एबी डिविलियर्स अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. इस बीच गेंदबाजों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष दस में शामिल नहीं है. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इस सूची में शीर्ष पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement