भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद टी-20 हुआ रद्द, सीरीज 1-1 से ड्रा

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज को भी जीत के साथ खत्म करना चाहेगी.

Advertisement
मैदान सुखाते ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाते ग्राउंड स्टाफ

विश्व मोहन मिश्र

  • हैदराबाद,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला बिना गेंद फेंके रद्द हो गया.

इसी के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई. रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीत था जबकि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.

Advertisement

इसके अलावा टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज जीतने से चूक गई. अगर ये मैच होता और टीम इंडिया इसे जीत लेती तो 70 साल में ऐसा पहली बार होता, जब वो ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज में हराती.

शुक्रवार को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच निर्णायक बन गया था, लेकिन बारिश ने सीरीज को बराबरी पर ही रोक दिया. भारी बारिश के कारण मैदान गिला था.

मैदान उस स्थिति में नहीं था जिस पर मैच खेला जा सके. अंपायरों ने दो बार मैदान का जायजा लिया लेकिन मैदान की स्थिति को ठीक नहीं पाया और अंतत: मैच रद्द करने का फैसला लिया गया.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल में देरी होने के कारण अंपायरों ने बीच में तीन बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन मैदानकर्मियों के प्रयासों के बावजूद खेल संभव नहीं हो पाया.

Advertisement

आपको बता दें कि हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement