कटक T20: टीम इंडिया की निगाह सीरीज में वापसी पर होगी

गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पहले ट्वेंटी20 में हार झेलनी वाली भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से निजात पाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के सोमवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करने के लिये उतरेगी. भारत की घरेलू श्रृंखला की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे धर्मशाला में पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
कटक T20 के लिए तैयार धोनी की सेना कटक T20 के लिए तैयार धोनी की सेना

aajtak.in

  • कटक,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पहले ट्वेंटी20 में हार झेलनी वाली भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से निजात पाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के सोमवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच में वापसी करने के लिये उतरेगी. भारत की घरेलू श्रृंखला की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे धर्मशाला में पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

गेंदबाजों पर काफी दबाव
टीम इंडिया के लिए अब सोमवार का मैच करो या मरो जैसा बन गया है. विशेषकर गेंदबाजों पर काफी दबाव रहेगा . दूसरी तरफ पहली जीत के बाद उत्साह से लबरेज दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में अजेय बढ़त लेने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा.

बारिश बदल सकती है समीकरण
तीन महीने बाद फिर से क्रिकेट में लौटने वाले सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर भारत को फिर से जीत की राह पर लौटाने का बड़ा जिम्मा है. धर्मशाला से उलट यहां और कोलकाता में तीसरे टी20 में धोनी और उनकी टीम के लिये परिस्थितियां आदर्श रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण यहां पिच में गेंद नीची रहने और धीमी गति से बल्लेबाज तक पहुंचने की संभावना है.

घट सकते हैं ओवर
जब दोनों टीमें ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची तो वहां तेज आंधी के साथ बारिश आ रही थी जिसके कारण स्टेडियम तरणताल में बदल गया . मैच से पहले मैदान की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों में रूक रूककर बारिश होने की संभावना जतायी है और ऐसे में कम ओवरों के मैच से इन्कार नहीं किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement