FIH सीरीज फाइनल्स: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर जीता खिताब

पुरुष टीम ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स में शनिवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात दे खिताब अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
FIH Hockey Men's Series Finals FIH Hockey Men's Series Finals

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:13 AM IST

भारतीय पुरुष टीम ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स में शनिवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात दे खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह और विवेकसागर प्रसाद सिंह ने गोल किए.

वरुण ने दूसरे मिनट में ही गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में गोल कर बढ़त को दोगुना और फिर 25वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर एक और गोल कर तीन गुना कर दिया.

Advertisement

35वें मिनट में विवेकसागर ने भारत के खाते में गोल डाला. 49वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और वरुण ने अपना दूसरा गोल किया. 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दक्षिण अफ्रीका ने अपना खाता खोला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement