टीम इंडिया के नाम नर्वस नाइंटीज का नया रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों ओपर्नस ने जहां शतक लगाने का कारनामा किया वहीं अजिंक्य रहाणे शतक बनाने से चूकने के बावजूद टीम को एक टेस्ट रिकॉर्ड बनवाते चले गए. रहाणे 98 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही पिछले दो सालों में सबसे अधिक नर्वस नाइंटीज में आउट होने का रिकॉर्ड...

Advertisement
अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के दोनों ओपर्नस ने जहां शतक लगाने का कारनामा किया वहीं अजिंक्य रहाणे शतक बनाने से चूकने के बावजूद टीम को एक टेस्ट रिकॉर्ड बनवाते चले गए. रहाणे 98 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही पिछले दो सालों में सबसे अधिक नर्वस नाइंटीज में आउट होने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम हो गया. इस टीम के जितने बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं उतने और किसी टीम के नहीं हुए. पिछले दो सालों में यह ऐसा सातवां मौका है जब भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए.

Advertisement

दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए रहाणे
टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे दूसरी बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. इससे पहले अपने तीसरे ही टेस्ट में केवल चार रनों से पहला शतक बनाने से चूक गए थे. 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तब डरबन टेस्ट की दूसरी पारी में रहाणे 96 रन बनाकर बोल्ड हो गए थे. इसी टेस्ट की पहली पारी में मुरली विजय भी इस फेहरिस्त में शामिल हुए थे. तब से अब तक मुरली तीन बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं.

वर्तमान टेस्ट टीम में सबसे अधिक तीन बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम है. इसके बाद रहाणे दो बार जबकि उनके नए कप्तान विराट कोहली एक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में कोहली ने तब जोहानसबर्ग टेस्ट में 96 रन बनाए थे. इस मैच की पहली पारी में कोहली ने अपना पांचवा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाया था.

Advertisement

पिछले दो सालों में कब-कब कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए.
अजिंक्य रहाणे 98, फतुल्लाह, 2015
मुरली विजय 99, एडिलेड, 2014
मुरली विजय 95, लॉर्ड्स, 2014
शिखर धवन 98, वेलिंग्टन, 2014
विराट कोहली 96, जोहानिसबर्ग, 2013
मुरली विजय 97, डरबन, 2013
अजिंक्य रहाणे 96, डरबन, 2013

नर्वस नाइंटीज का क्या है टेस्ट रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 10 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. 9 बार ऐसा कर राहुल द्रविड़ ठीक उनसे एक कदम पीछे हैं. हालांकि राहुल द्रविड़ 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 91 रनों पर नॉट आउट भी रहे हैं. ठीक इसी प्रकार ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ भी आठ बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं जबकि दो बार वो नॉट आउट भी रहे. 1994 में मेलबर्न टेस्ट में 94 जबकि 1995 में वाका पर 99 बनाकर स्टीव वॉ नॉट आउट रहे थे. दोनों ही मौकों पर इंग्लैंड के खिलाफ.

भारतीय क्रिकेटरों में सचिन, द्रविड़ के अलावा वीरेंद्र सहवाग, सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी पांच मौकों पर जबकि गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू और वीवीएस लक्ष्मण चार बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement