संयुक्त राज्य अमेरिका के कनेक्टिकट में गुरु-शिष्य की परंपरा को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर ने क्लास में अपने स्टूडेंट के साथ ना सिर्फ ओरल सेक्स किया, बल्कि कई स्टूडेंट्स को अश्लील मैसेज भेजे. पुलिस ने आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कनेक्टिकट के मेडिसन में स्थित 39 वर्षीय एक महिला टीचर इंग्लिश पढ़ाती है. उस पर आरोप लगा है कि उसने अपने स्कूल के दो स्टूडेंट्स को अपनी अश्लील सेल्फी और मैसेज भेजकर अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए आमंत्रित किया. यही नहीं उसने क्लास में अपने एक स्टूडेंट के साथ विरोध के बाद भी ओरल सेक्स किया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित स्टूडेंट के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित स्टूडेंट ने यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी टीचर लंच के बहाने उसे अपने साथ ले गई. वहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. कोर्ट ने आरोपी को तीन साल की सजा सुनाई है.
मुकेश कुमार