टाटा पावर को सेंसेक्स से बाहर करेगा BSE

निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक टाटा पावर, बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स से बाहर की जाएगी और इसकी जगह दवा कंपनी ल्यूपिन लेगी.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक टाटा पावर, बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स से बाहर की जाएगी और इसकी जगह दवा कंपनी ल्यूपिन लेगी.

इसके अलावा, अदाणी पावर को एसएंडपी बीएसई 100 से बाहर किया जाएगा और अरबिंदो फार्मा एवं टाटा मोटर्स (डीवीआर) को इसमें शामिल किया जाएगा. वहीं एसएंडपी बीएसई 200 में तीन नयी कंपनियों-अजंता फार्मा, सुजलान एनर्जी, दीवान हाउसिंग, एनसीसी इंडिया और टाटा मोटर्स को प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

1,197.4 करोड़ इकाई बिजली का उत्पादन
2014-15 में टाटा पावर कंपनी की एकल उत्पादन क्षमता 1,197.4 करोड़ इकाई रही. इसके अलावा कंपनी की सहायक और संयुक्त नियंत्रणवाली इकाइयों को मिला कर उसकी कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 8,750 मेगावाट है, जिसमें नवीकरणीय स्रोत से 1,383 मेगावाट बिजली की उत्पादन क्षमता शामिल है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement