Tata ने जारी की अपनी नई हैचबैक Zica की तस्वीर, जनवरी में होगी लॉन्च

टाटा ने अपनी नई हैचबैक Zica की आधिकारिक फोटो जारी की है, जिसे कंपनी जनवरी 2016 में लॉन्च करेगी. इस कार की कीमत 3 से 4 लाख तक होने की उम्मीद है.

Advertisement
Tata Zica Tata Zica

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

स्वदेशी कंपनी Tata ने अपनी नई हैचबैक Zica की आधिकारिक फोटो जारी की है. पिछले कई महीनों से इस कार की फोटो और डिटेल लीक हो रही थी. कंपनी इस कार को जनवरी 2016 में लॉन्च करेगी. खबरों के मुताबिक इसकी कीमत 3 लाख से 4 लाख तक हो सकती है.

कंपनी के एक बयान के मुताबिक यह कार कई इनोवेटिव और फ्रेश डिजाइन और फीचर्स के साथ आएगी. साथ ही भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए इसमें कटिंग एज ड्राइविंड डायनमिक्स भी होंगे.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, यह कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिनमें 4 सिलिंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 3 सिलिंडर का 1.05 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं.

इस कार की पूरी डिटेल अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है. भारतीय बाजार में इस कार को Eon, i10, K10, Kwid और Wagon R जैसी हैचबैक से टक्कर मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement