ट्विटर पर मेहर तरार से भिड़ीं तसलीमा नसरीन, कहा- 'मेरी हत्या हो सकती है, सुरक्षा चाहिए'

बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन एक नया विवाद मोल लिया है. वह ट्विटर पर चर्चित पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भिड़ गईं . आखिर में नसरीन ने खुद को जान का खतरा तक बता दिया.

Advertisement
Taslima Nasreen, Mehr Tarar Taslima Nasreen, Mehr Tarar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक नया विवाद मोल ले लिया है. वह ट्विटर पर चर्चित पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भिड़ गईं. आखिर में नसरीन ने खुद को जान का खतरा तक बता दिया.

नसरीन ने लिखा, 'मेहर तरार ने सुनंदा को ट्विटर पर गाली दी, अगले दिन उसकी हत्या हो गई. आज मेहर ने मुझे गाली दी है, मुझे कल मारा जा सकता हूं. पुलिस की सुरक्षा चाहिए.'

Advertisement
दरअसल नसरीन ने एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए पाक सैनिकों पर बांग्लादेश युद्ध के दौरान 30 लाख लोगों की हत्या और 2 लाख महिलाओं से रेप का आरोप लगाया. तरार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कई ट्वीट किए. फिर बात आरोप-प्रत्यारोप पर आ गई और मामला दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की 'रहस्यमयी' मौत तक गया.

नसरीन ने संकेतों में मेहर तरार को सुनंदा की कथित हत्या के लिए दोषी बताया और अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग कर डाली.

नसरीन ने एक ट्वीट में कहा, 'सुनंदा की यह बात सही हो सकती है कि मेहर तरार एक आईएसआई एजेंट है. पाक सेना के बारे में मेरे ट्वीट पढ़कर वह जहर उगल रही है.' मेहर तरार ने लिखा कि वह प्रोफेट मोहम्मद के बारे में तसलीमा की टिप्पणी से खफा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement