बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने एक नया विवाद मोल ले लिया है. वह ट्विटर पर चर्चित पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से भिड़ गईं. आखिर में नसरीन ने खुद को जान का खतरा तक बता दिया.
नसरीन ने लिखा, 'मेहर तरार ने सुनंदा को ट्विटर पर गाली दी, अगले दिन उसकी हत्या हो गई. आज मेहर ने मुझे गाली दी है, मुझे कल मारा जा सकता हूं. पुलिस की सुरक्षा चाहिए.'
नसरीन ने संकेतों में मेहर तरार को सुनंदा की कथित हत्या के लिए दोषी बताया और अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग कर डाली.
नसरीन ने एक ट्वीट में कहा, 'सुनंदा की यह बात सही हो सकती है कि मेहर तरार एक आईएसआई एजेंट है. पाक सेना के बारे में मेरे ट्वीट पढ़कर वह जहर उगल रही है.' मेहर तरार ने लिखा कि वह प्रोफेट मोहम्मद के बारे में तसलीमा की टिप्पणी से खफा हैं.
aajtak.in