रेप के आरोपी तरुण तेजपाल के और भी है कई कारनामे

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पता चला है कि वेव के मालिक पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा और तेजपाल मिलकर ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में क्लब खोलने वाले हैं.

Advertisement
तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पता चला है कि वेव के मालिक पोंटी चड्ढा के बेटे मोंटी चड्ढा और तेजपाल मिलकर ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में क्लब खोलने वाले हैं. इसके लिए बाकायदा एम 65 बिल्डिंग को किराये पर लिया गया था और वहां क्लब बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है.

Advertisement

बताया जाता है कि इस क्लब का नाम प्रूफोर्क रखा जाना है. दरअसल, इस प्रोजेक्ट के बारे में दोनों पक्षों के बीच 2012 के शुरुआत में बातचीत हुई थी. 2012 मे जब पोंटी चड्ढा की हत्या हो गई थी, तब ये प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन इसी साल जून महीने में इस प्रोजेक्ट को मोंटी चड्ढा, तेजपाल और उनकी बहन ने मिलकर शुरू किया. जाहिर है अब तेजपाल पर कानूनी तलवार लटक रही है. ऐसे में इस प्रोजेक्ट पर संदेह के बादल छा गए हैं.

नैनीताल में तरुण तेजपाल का रिजॉर्ट भी सवालों के घेरे में
बलात्कार के आरोप में फंसे तरुण तेजपाल के लिए एक और बुरी खबर है. ये खबर उत्तराखंड के नैनीताल से आई है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि तेजपाल रिजॉर्ट भी चलाते हैं. नैनीताल में टू चिमनी नाम से उनका रिजॉर्ट है. इस रिजॉर्ट की कहानी शुरू 1999 में हुई. पहले तो इस जमीन पर तेजपाल ने रिहायशी मकान बनाया था. बाद में इसे रिजॉर्ट का रूप दे दिया गया. 2009 में तेजपाल की ओर से पर्यटन विभाग की ओर से पेईंग गेस्ट रखने के लिए लाइसेंस लिया गया था, लेकिन वो लाइसेंस तीन साल बाद यानी 2012 में लैप्स कर गया जिसके बाद अब तक उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement