जब लगे कि अब बोल सकते हैं, वही बोलने का सही समय है: तनुश्री

इंडिया टुडे के मुंबई मंथन 2018 के अहम सत्र #MeToo में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शिरकत की.

Advertisement
Mumbai Manthan: तनुश्री दत्ता Mumbai Manthan: तनुश्री दत्ता

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

मुंबई मंथन 2018 के अहम सत्र #MeToo में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शिरकत की. इस सत्र को राजदीप सरदेसाई ने मॉडरेट किया. तनुश्री नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद पिछले एक माह से चर्चा में हैं.

तनुश्री दत्ता ने कहा कि जब उन्होंने 10 साल पहले नाना पाटेकर पर फिल्म सेट पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, तब भी उनके पक्ष में ऐसा माहौल बना था. बॉलीवुड सेलेब्र‍िटीज ने तमाम बयान दिए थे. यौन शोषण के खिलाफ काफी चर्चा हुई. मूवमेंट चला, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला.

Advertisement

तनुश्री ने कहा कि अभी कुछ ही महिलाएं सामने आई हैं, जो अपने साथ हुए शोषण के बारे में बात कर रही हैं. बहुत सी महिलाएं अभी भी सामने आने से परहेज कर रही हैं. महिलाएं अपनी बात कहने के लिए सही समय का इंतजार करती हैं. किसी के साथ 5 साल पहले हुआ, किसी के साथ 10 साल तो किसी के साथ 25 साल पहले. मैं कहूंगी कि जब लगे कि बोल सकते हैं, वही बोलने का सही समय है.

क्या है मामला?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर फिल्म ''हॉर्न ओके प्लीज'' की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की.'

Advertisement

नाना पाटेकर पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद भारत में #MeToo का मामला जोर पकड़ चुका है. अब तक कई महिलाएं सामने आकर आरोप लगा चुकी हैं. नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में है

.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement