फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना की परफॉर्मेंस पर बॉलीवुड फिदा

कुछ घंटे पहले ही कंगना रनोट ने अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्क्रीनिंग रखी. इस स्‍क्रीनिंग में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.

Advertisement
Kangana Ranaut in Film Tanu weds Manu Kangana Ranaut in Film Tanu weds Manu

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

कुछ घंटे पहले ही कंगना रनोट ने अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की स्क्रीनिंग रखी. इस स्‍क्रीनिंग में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.

फिल्म में कंगना की परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया है. यही वजह है कि बॉलीवुड के कई दिग्गज ट्विटर पर कंगना रनोट की तारीफें करते नहीं थक रहे. फिल्म डायरेक्टर फराह खान ने ट्वीट कर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय की तारीफ की और कंगना के बारे में कहा कि वह किसी दूसरी ही दुनिया से हैं, वह बहुत बेहतरीन हैं.

Advertisement

 

 

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट कर कहा, 'कंगना को बयां करने के लिए शब्द नहीं है वह बेहद शानदार हैं'.

 

What a ride Tanu weds Manu Returns is! Easily the best this year. Kangana is bloody brilliant. And the entire cast does so well.

— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 19, 2015

 

फराह खान और हंसल मेहता के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने इस बारे ट्वीट किया.

सुजॉय घोष
 

saw TWM Returns.. damn funny film.. kangana and madhavan are just outstanding but deepak dobriyal is the man!! see see damn good film!

— sujoy ghosh (@sujoy_g) May 19, 2015

गोल्डी बेहल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement