ताबड़तोड़ बारिश से चरमराई तमिलनाडु की वित्तीय स्थिति, 15 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं वित्तीय नुकसान होने से वहां के आर्थिक हालात को भी बड़ा झटका लगा है. एसोचैम का अनुमान है कि इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश से राज्य को 15 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Advertisement
करोड़ों का वित्तीय नुकसान करोड़ों का वित्तीय नुकसान

स्वाति गुप्ता

  • चेन्नई,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं वित्तीय नुकसान होने से वहां के आर्थिक हालात को भी बड़ा झटका लगा है. एसोचैम का अनुमान है कि इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश से राज्य को 15 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

बारिश से मची इस तबाही से छोटे व लघु उद्योगों के साथ-साथ आईटी, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल और टेक्सटाइल का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक अनुमान है कि बारिश का कहर आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगा जिसके चलते इस आर्थ‍िक नुकसान के और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि चेन्नई में हो रही भारी बारिश के कारण वहां का हाल बुरा है. बारिश से निपटने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में जुट गई है. हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि अगले 24 घंटे राजधानी चेन्नई समेत पूरे तमिलनाडु के लिए भारी रहेंगे.

चेन्नई-गुडूर रेलवे सेक्शन पर रेलवे ब्रिज के पास पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और एहतियात के तौर पर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और कुछ का रूट बदल दिया गया है.शहर के कई  इलाके  पूरी तरह जलमग्न हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement