तमिलनाडु: गुलाम नबी ने किया करुणानिध‍ि को राजी, 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा, 'लंबी बातचीत और कई राउंड की बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ डीएमके प्रमुख और पार्टी के युवा नेताओं से भी सभी पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई.'

Advertisement
गुलाम नबी आजाद ने करुणा‍न‍िध‍ि से उनके आवास पर मुलाकात की गुलाम नबी आजाद ने करुणा‍न‍िध‍ि से उनके आवास पर मुलाकात की

रोहित गुप्ता

  • चेन्नई ,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

तमिलनाडु में सीटों के बंटवारे पर करुणानिध‍ि की पार्टी डीएमके और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. सोमवार को करुणान‍िध‍ि से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने ऐलान किया कि तमिलनाडु में कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

तमिलनाडु में 16 मई को मतदान
राज्य में 234 विधानसभा सीट हैं. यहां 16 मई को मतदान होगा और 19 मई को मतगणना होगी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा, 'लंबी बातचीत और कई राउंड की बैठकों के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. सीट बंटवारे के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ डीएमके प्रमुख और पार्टी के युवा नेताओं से भी सभी पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई.'

Advertisement

बैठक में कनिमोई भी थीं शामिल
गुलाम नबी आजाद और करुणा‍निध‍ि की बैठक के डीएमके प्रमुख की बेटी कनिमोई भी मौजूद थीं. कांग्रेस और डीएमके ने जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके को सत्ता से बाहर करने के संकल्प के साथ गठजोड़ किया है.

गुलाम नबी ने किया करुणा को राजी
तमिलनाडु में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और डीएमके में लगातार खींचातानी चल रही थी. करुणान‍िधि‍ कांग्रेस को 30 सीटों से ज्यादा नहीं देना चाहती थी, जबकि कांग्रेस 60 सीटों पर अड़ी हुई थी. डीएमके और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने में गुलाम नबी आजाद की अहम भूमिका रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement