जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और पीडीपी के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत एक बार फिर बेनतीजा रही. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों में फिलहाल कोई सहमति नहीं बन पाई है.
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि वह पहले जैसी स्थिति चाहते हैं फिलहाल सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय जो सहमति बनी थी, वो बरकरार रहे.'
उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर किसी तरह की शर्त मानने को कोई औचित्य नहीं है. एक बार सरकार बन जाएगी, उसके बाद मुद्दों पर चर्चा होती रहेगी. जैसे पहले भी सरकार केंद्र के सामने मुद्दे उठाती रही है.
ब्रजेश मिश्र