काबुल में स्पेन के दूतावास पर हमला, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

मैड्रिड में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘दूतावास पर हमला हुआ. हम जानकारी जुटा रहे हैं.’ काबुल पुलिस ने इस सूचना की पुष्टि की  

Advertisement

पंकज श्रीवास्तव

  • काबुल,
  • 11 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

काबुल शहर के मध्य में गोलीबारी और भीषण कार बम विस्फोट के बाद अफगान अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के दूतावास पर आतंकियों ने हमला किया. हताहतों के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. मैड्रिड में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘दूतावास पर हमला हुआ. हम जानकारी जुटा रहे हैं.’ काबुल पुलिस ने इस सूचना की पुष्टि की.

Advertisement

मध्य काबुल के शेरपुर स्थित दूतावास में आज शाम व्यस्त समय में कार में जोरदार बम विस्फोट हुआ . सरकार और विदेशी केंद्रों को निशाना बनाकर तालिबान आतंकियों का हमला बढ़ता जा रहा है.

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन कहा है कि निशाना एक विदेशी अतिथि गृह था. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या अतिथि गृह दूतावास परिसर के भीतर है. स्पेन की न्यूज एजेंसी यूरोपा प्रेस ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि राष्ट्रपति मारिआनो राजॉय को सूचना दी गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement