उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता और विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को 'भारतीय संस्कृति पर धब्बा' और 'गद्दारों का बनवाया' करार दिया है. सरधना के विधायक सोम ने मेरठ में कहा कि ताज का निर्माण हिंदुस्तान से हिंदुओं को खत्म करने की कोशिश करने वाले लोगों ने किया. भाजपा ने इस बयान से दूरी बना ली. हालांकि सोम ने उन्हीं भावनाओं को व्यक्त किया है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जाहिर की थीं. जून में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कि ताज और अन्य मीनारें भारतीय संस्कृति प्रदर्शित नहीं करती हैं.