चीन का पारंपरिक व्यायाम हृदयरोग में लाभदायक

एक नए शोध में इसकी जानकारी मिली है कि हृदयरोग, उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक के रोगियों के लिए चीन का पारंपरिक व्यायाम 'टाय ची' लाभदायक हो सकता है.

Advertisement
पारंपरिक चीनी व्यायाम कम जोखिम वाले होते हैं पारंपरिक चीनी व्यायाम कम जोखिम वाले होते हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

हृदयरोग, उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक के रोगियों के लिए चीन का पारंपरिक व्यायाम 'टाय ची' लाभदायक हो सकता है. एक नए शोध में इसकी जानकारी मिली है. चीन की शंघाई यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट के स्कूल ऑफ काइनेसियोलॉजी के डीन और इस अध्ययन के मुख्य लेखक यू लियू कहते हैं कि पारंपरिक चीनी व्यायाम कम जोखिम वाले होते हैं. ये हृदय रोगियों के जीवनगुणवत्ता में सुधार लाने में सहायक हो सकते हैं.

Advertisement

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 35 शोध लेखों का अध्ययन किया था, जिसमें विश्व के 10 देशों के दो हजार 249 हृदय रोगियों की जानकारी शामिल थी. शोधार्थियों ने पाया कि चीनी व्यायाम से रोगियों के सिस्टोलिक रक्तचाप में कमी आई. इस शोध में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रूप से बैड कोलेस्ट्रॉल स्तर, लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन और ट्राइग्लेसेराइड्स पर भी प्रभाव देखने को मिला.

यू ने बताया कि चीनी व्यायाम हृदय रोगियों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार और अवसाद कम करने में भी सहायक हो सकते हैं. शोधार्थियों ने अध्ययन में कहा, हमारे व्यवस्थित समीक्षा निष्कर्ष बताते हैं कि पारंपरिक चीनी व्यायाम कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (सीवीडी) के रोगियों के लिए उपयोगी होने चाहिए. पारंपरिक चीनी व्यायाम का हालांकि रोगी की हृदयगति या एरोबिक फिटनेस के स्तर पर कोई असर नहीं देखा गया.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement