सलमान खान की अगली फिल्म मेंटल मेंटल का हर किसी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. अभी तक फिल्म के लिए लीड हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है लेकिन खबरों पर यकीन करें तो उनकी बहन के रोल के लिए ऐक्ट्रेस फिक्स हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि फिल्म में तब्बू सलमान की बड़ी बहन के किरदार में हैं. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि 41 वर्षीया तब्बू सलमान के साथ जीत, बीवी नं.1 और हम साथ साथ हैं में काम कर चुकी हैं लेकिन एक बार भी वे उनकी हीरोइन नहीं बन सकीं.
इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. तब्बू ने 15 साल की उम्र में हम नौजवान से करियर शुरू किया था. कह सकते हैं कि बड़ी फिल्म मिलनी चाहिए. रोल से क्या है.
नरेंद्र सैनी