जब तारक मेहता की रोशन से सेट पर मिलने आया परिवार, देखें थ्रोबैक फोटोज

तारक मेहता में रोशन सिंह का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज पिछले साल की हैं जब तारक मेहता के सेट पर जेनिफर मिस्त्री की मां और बहन पहुंची थीं.

Advertisement
जेनिफर मिस्त्री, दिलीप जोशी जेनिफर मिस्त्री, दिलीप जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच काफी फेमस है. ये शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और शो से जुड़ा हर कलाकार दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाने में कामयाब रहा है. खुद शो के सितारे भी तारक मेहता की टीम को अपने परिवार से कम नहीं मानते हैं. इसलिए सेट पर कई बार कलाकार के परिवार वाले भी पहुंच जाते हैं.

Advertisement

जब सेट पर पहुंची रोशन की मां और बहन

तारक मेहता में रोशन सिंह का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज पिछले साल की हैं जब तारक मेहता के सेट पर जेनिफर मिस्त्री की मां और बहन पहुंची थीं. जेनिफर ने कई सारी फोटोज शेयर कर दिखाया है कि उस समय पूरी टीम ने उनके परिवार के साथ कितनी मस्ती की थी. कैसे एक पूरा स्पेशल फोटोशूट को अंदाम दिया गया था. जेनिफर की मां और बहन ने जेठालाल से लेकर नट्टू काका तक, सेट पर मौजूद पूरी टीम के साथ फोटो क्लिक करवाई थी.

इन तमाम फोटोज को शेयर करते हुए जेनिफर मिस्त्री लिखती हैं- साल 2019 की फोटोज जब मेरी मां और बहन डिंपल सेट पर आए थे. देखिए कैसे डिंपल शर्मा रही है, वो दिलीप जी को देख कैसे खुश हो रही है, दिलीप जी भी खूब हंस रहे हैं. वो अम्बू, नेहा और समेय के साथ कितना घुल-मिल गई है. वो अम्बू से कुछ भी मांग सकती है जैसे मुझ से मांगती है. मुझे तो मां को कहना पड़ा कि मेरे साथ भी फोटोज क्लिक कर लो. शायद घर की मुर्गी दाल बराबर होती है.

Advertisement

कोरोना से निपटने को कैसे टीवी शो हुए तैयार, पर्दे के पीछे का सच बताएगा ये वीडियो

सुशांत की आखिरी फिल्म कब, कहां, किस वक्त होगी रिलीज? जानें सभी डिटेल

ट्रेंड कर रहा तारक मेहता

सोशल मीडिया पर इन मौज मस्ती वाली फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. अब क्योंकि वैसे भी इस समय तारक मेहता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इसलिए जेनिफर की शेयर की गईं ये फोटोज भी वायरल हो गई हैं. फैन्स इस मस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं. जेनिफर तारक मेहता के सेट से हमेशा फोटोज शेयर करती रहती हैं. वैसे इस समय सोशल मीडिया पर तारक मेहता बेहतरीन अंदाज में ट्रेंड कर रहा है. शो के नए एपिसोड्स देखने के बाद कई फनी मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. उन मीम्स को देख लोग खासा खुश हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement