बहुत जल्द सीरियल्स के सभी सेट्स पर लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज गूंजने वाली है. महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देशों के साथ शूटिंग करने की इजाजत दे दी है. अब सारा दारोमदार निर्माताओं पर है कि उन्हें शूटिंग कैसे शुरू करनी है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि जी टीवी पर आने वाले सीरियल्स जैसे कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, तुझसे है राब्ता और लीप के बाद गुड्डन 10 जून से अपनी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
कुमकुम भाग्य में अभि-प्रज्ञा की बेटी प्राची का किरदार निभाने वाली मुग्धा चाफेकर से जब आजतक की बात हुई तो मुग्धा ने कहा, 'हम शूटिंग को फिर से शुरू करने के इस निर्णय की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन शूटिंग इतनी जल्दी शुरू करेंगे इसकी उम्मीद मुझे नहीं थी.'
कुमकुम भाग्य की प्राची उर्फ मुग्धा ने की आजतक से बात
उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि मैं अपने दोस्तों और अपने यूनिट मेंबर्स से मिलने के लिए बहुत बेचैन हूं. लेकिन निश्चित रूप से इसके लिए बहुत तैयारी की जरूरत है क्योंकि शूटिंग के लिए लोगों को साथ आना पड़ता है और COVID-19 अभी भी एक खतरा है. मुझे यकीन है कि शूटिंग शुरू करने से पहले सभी आवश्यक सावधानियां रखी जाएंगी. शूटिंग शुरू करने की कोई निश्चित तारीख अभी तक नहीं आई है क्योंकि शूटिंग शुरू करने से पहले बहुत सी अनुमतियों और सावधानियों की आवश्यकता है. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि वे शूटिंग संभालने में पूरी सावधानी बरतेंगे.'
अपनी शूटिंग की तैयारी पर मुग्धा ने बताया, 'पर्सनली मैं उन व्यक्तियों में से हूं जो बार-बार हाथ धोते रहते हैं. तो मैं उसका अनुसरण करती रहूंगी. मैं अपनी कार को, अपने कपड़ों को और अपने मेकअप किट का भी ज्यादा ध्यान रखूंगी और समय-समय पर उन्हें भी सैनीटाइज करती रहूंगी. वास्तव में, शूटिंग स्टार्ट होने के बाद शूटिंग करते वक्त भी जिन चीजों को छूना पड़ा तो उसे मैं सैनीटाइज करके ही उपयोग करूंगी.'
अपनी जिंदगी पर बने लाइव शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाएंगे अनुपम खेर, जानें डिटेल्स
तुझसे है राब्ता की शूटिंग भी होगी शुरू?
सीरियल तुझसे है राब्ता में मल्हार का किरदार निभाने वाले एक्टर सेहबान अजीम से जब आजतक की बात हुई तो उन्होंने कहा, 'अभी तक कोई क्लैरिटी नहीं आई है, बातें चल रही हैं कि शूट शुरू हो सकता है, लेकिन अभी तक किसी ने फैसला लिया नहीं है. हमारे प्रोड्यूसर तो अभी फिगर आउट कर रहे हैं कि अगर शूटिंग स्टार्ट करनी है तो कितनी सिक्योरिटी हो सकती है. सबकी केयर जरूरी है एक्टर्स की भी और क्रू मेंबर्स की भी.'
शूटिंग के लिए अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए सेहबान ने कहा, 'सबसे पहले तो मुझे पीपीटी किट खरीदनी है. वो ज्यादा जरूरी है. लॉकडाउन में सबको अंदाजा हो गया है कि ये कोरोना खत्म तो होगा नहीं, इसलिए सब अपनी इम्युनिटी बढ़ाने में लगे हुए हैं. कई एक्टर्स जो अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं उन्होंने तो ये भी सोचा है कि अगर शूट स्टार्ट हुआ तो वो घर वापस नहीं जाएंगे, सेट के आसपास ही कहीं रूम लेकर रह लेंगे.
शुक्र है कि मैं अपने भाई के साथ रहता हूं और खुदा ना खास्ता कुछ होता भी है तो हम अपने आपको एक कमरे में सीमित रख सकते हैं. हालांकि हम प्रीकॉशन लेंगे, पीपीटी किट रेडी रखेंगे, सैनिटाइजर और एक-एक चीज जो चाहिए वो रेडी रखेंगे, ग्लव्स पहनकर निकलेंगे, शूट के टाइम पर उतारेंगे और फिर शूट के बाद मास्क लगाकर चुपचाप घर आकर बैठ जाएंगे.'
आज नहीं तो कल टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू होंगी ही और इसके लिए टीवी के सभी कलाकार अपने आपको तैयार कर रहे हैं. बता दें कि स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' के प्रोड्यसूर राजन शाही ने भी जल्द ही शूटिंग शुरू करने के संकेत दे दिए हैं. कलर्स के सीरियल शुभारम्भ, नाटी पिंकी, शक्ति और छोटी सरदारनी की शूटिंग भी 15 जून के बाद से शुरू होने की संभावना है.
सभी चैनल्स कर रहे हैं विचार
सोनी टीवी और सब टीवी के सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेरे साईं, विघ्नहर्ता गणेश और तेनालीराम की शूटिंग भी इसी महीने शुरू हो सकती हैं. वैसे खबरें ये भी हैं कि कॉनटीलो प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित दो सीरियल विघ्नहर्ता गणेश और तेनालीराम का सेट अब नायगांव से शिफ्ट होकर आमगांव जाने वाला है, क्योंकि आमगांव ग्रीन जोन में आता है.
XXX2 वेब सीरीज विवाद: एकता कपूर बोलीं- 'गलती हुई, लेकिन साइबर बुलिंग के खिलाफ उठाऊंगी आवाज'
वहां कास्ट और क्रू महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए ज्यादा सुरक्षित रह सकते हैं. सुनने में आ रहा है कि इनकी शूटिंग 15 जून या 20 जून से शुरू हो सकती है. आमगांव, मुंबई-गुजरात के बॉर्डर उमरगांव के पास पड़ता है. आमगांव में पहले सीरियल महाराणा प्रताप की शूटिंग हुआ करती थी. &टीवी के सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं', 'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' और 'गुड़िया हमारी सब पर भरी' की शूटिंग भी 15 या 20 जून के सकती है.
साधना कुमार