बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. तापसी अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं. हाल ही में एक यूजर ने तापसी के बॉडी पार्ट्स को लेकर भद्दा कमेंट किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया.
दरअसल, एक यूजर ने तापसी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. यूजर ने लिखा, 'मुझे आपके बॉडी पार्ट्स पसंद हैं.'
तापसी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'वाह... मुझे भी अपने बॉडी पार्ट्स बहुत पसंद हैं लेकिन आपको कौनसा पसंद है? मुझे तो Cerebrum बहुत पसंद है.' बता दें कि Cerebrum का हिंदी मतलब दिमाग होता है.
तापसी के इस जवाब की सराहना की जा रही है. एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्वीट कर बताया, 'आपके इस बेहतरीन रिप्लाई के बाद इस शब्द को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी इन दिनों फिल्म 'मिशन मंगल' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं. इसके अलावा फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. तापसी ने अपना करियर साउथ की फिल्मों से शुरू किया था. उनकी बॉलीवुड फिल्म मुल्क, पिंक और मनमर्जियां की फैंस ने जमकर सराहना की थी.
aajtak.in