सैफ अली खान की ट्रेनिंग के लिए जर्मनी से आएगी टीम, तानाजी में करेंगे खतरनाक स्टंट

सैफ अली खान जल्द ही तानाजी में एंटी हीरो रोल प्ले करते नजर आएंगे. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. खबर है कि तानाजी इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
सैफ अली खान सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

40 करोड़ रुपये के बजट में बनी सैफ अली खान की पिछली फिल्म "बाजार" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब सैफ जल्द ही फिल्म तानाजी में एंटी हीरो रोल प्ले करते नजर आएंगे. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो इसी साल 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. खबर है कि फिल्म में सैफ खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे और इन स्टंट्स को करने के लिए जर्मनी से स्पेशल टीम बुलाई गई है.

Advertisement

तानाजी : द अनसंग वॉरियर एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जिसमें अजय देवगन मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मलुश्री का किरदार निभाते नजर आएंगे. जहां तक बात सैफ अली खान के किरदार की है तो वे फिल्म में राजपूत योद्धा उदयभान राठौड़ का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये दोनों ही कलाकार इससे पहले साल 2006 में आई फिल्म "ओंकारा" में साथ काम करते नजर आए थे.

सैफ अली खान फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. अब उन्हें दूसरे शेड्यूल का शूट पूरा करना है. खबरों की मानें तो छोटे नवाब इस फिल्म में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे. सैफ इन स्टंट को सहजता और सफाई से कर पाएं इसलिए जर्मनी से एक खास टीम बुलाई गई है जो सैफ को ये स्टंट करने के लिए ट्रेंड करेगी.

जो टीम सैफ को ट्रेनिंग देने जा रही है उसने कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और अब तानाजी द अनसंग वॉरियर के साथ जुड़ने जा रही है. जहां तक बात सैफ और अजय की जोड़ी की है तो दोनों ने कच्चे धागे, एलओसी कारगिल और ओंकारा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है और पर्दे पर यह जोड़ी सक्सेसफुल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement