रिहाई के बाद दयाशंकर की घरवापसी, जानिए क्या बोलीं स्वाति सिंह

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर हिरासत में लिए गए यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह रविवार को जमानत पर रिहा कर दिए गए.

Advertisement
स्वाति सिंह स्वाति सिंह

सुरभि गुप्ता / अनूप श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर हिरासत में लिए गए यूपी बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह रविवार को जमानत पर रिहा कर दिए गए.

इस मौके पर अनूप श्रीवास्तव ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह से खास बातचीत की.

सवाल- दयाशंकर सिंह की जेल से रिहाई हो चुकी है, क्या कहना चाहेंगी?
जवाब- बहुत खुशी है कि वो आ रहे हैं. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं, हम लोग काफी खुश हैं और बच्चे भी इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
सवाल- बीएसपी ने कहा है कि वो इसको हाई कोर्ट में चैलेंज करेगी, इस पर क्या कहना है आपका?
जवाब- अभी मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी, वो आ जाएं और बच्चों से मिल लें, फिर जो बोलना होगा, वो बोलेंगे.

 

सवाल- दयाशंकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया, उनकी गिरफ्तारी हुई, वो जेल गए और फिर कोर्ट से जमानत हुई, लेकिन आपने जो मुकदमा नसीमुद्दीन के खिलाफ लिखवाया था उसमें क्या कार्रवाई हुई, क्या जानकारी है आपके पास?
जवाब- सब एक साथ बताएंगे थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए.

 

 

सवाल- मुकदमा दर्ज कराया, तो उसपर कोई कार्रवाई हुई?
जवाब- अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

 

सवाल- दयाशंकर यहां आ रहे हैं, तमाम तरह की बातें भी हो रही हैं. पार्टी में शामिल होने का कोई विचार है?
जवाब- मेरी अभी ऐसी कोई बात नहीं हुई है, ये उनका अपना फैसला होगा.

 

Advertisement
सवाल- आपसे पार्टी ने संपर्क किया?
जवाब- मुझसे संपर्क क्यों करेंगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement