अमेजन प्राइम की वेबसीरीज पाताल लोक सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है. इस शो में हाथी राम नाम के इंस्पेक्टर के पास मीडिया से जुड़े एक रसूखदार शख्सियत का केस आता है. इस प्राइम टाइम एंकर को चार लोग मारना चाहते हैं. फैंस को इस शो की मर्डर मिस्ट्री काफी पसंद आई है और सीरीज में काम करने वाले कई किरदारों को उनकी एक्टिंग के लिए जबरदस्त प्रशंसा हासिल हुई है. शो में स्वास्तिका मुखर्जी ने भी अहम किरदार निभाया है.
अपने रोल के लिए तारीफ बटोर रहीं स्वास्तिका
स्वास्तिका ने हाई प्रोफाइल प्राइम टाइम एंकर की पत्नी की भूमिका निभाई है जिसे घबराहट और बेचैनी की समस्या है और इसके चलते उनका पति उनसे दूर होने लगता है. स्वास्तिका के किरदार का नाम डॉली मेहरा है और वे संजीव मेहरा की पत्नी की भूमिका में हैं. स्वास्तिका को इस शो में कुत्ते काफी पसंद हैं जो सीरीज के महत्वपूर्ण प्लॉट में से है. स्वास्तिका काफी सहजता से अपनी भूमिका निभाने में कामयाब रही हैं और फैंस ने उनके काम की काफी सराहना की है.
स्वास्तिका मशहूर बंगाली एक्टर संतो मुखोपाध्याय की बेटी हैं. उन्होंने साल 2003 में बंगाली टीवी सीरियल देवदासी से अपने करियर की शुरुआत की थी. स्वास्तिका ने साल 2010 में फिल्म मुंबई कटिंग से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कुछ सालों बाद दिबाकर बनर्जी की फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में भी नजर आई थीं. इस फिल्म में लीड रोल सुशांत सिंह राजपूत ने किया था. हालांकि पाताल लोक के बाद उनके बॉलीवुड करियर को उड़ान मिल सकती है.
aajtak.in