स्वामी प्रसाद मौर्य ने शीला दीक्षित को बताया 'रिजेक्टेड माल', कांग्रेसी नाराज

बस्ती में एक कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस ने दिल्ली का एक रिजेक्टेड माल यूपी भेज दिया है. ऊपर से उसे सीएम पद का प्रत्याशी बना दिया. कांग्रेस यूपी में अपनी सरकार बनाने का सपना देख रही है.'

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य

स्‍वपनल सोनल / अभिषेक रस्तोगी

  • बस्ती ,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति‍ में नेताओं की 'गंदी बात' का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बीएसपी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का है. उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दिक्षित को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया. स्वामी ने कहा है कि कांग्रेस ने दिल्ली की एक 'रिजेक्टेड माल' को यूपी भेजा है.

Advertisement

बस्ती में एक कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे मौर्य ने कहा, 'कांग्रेस ने दिल्ली का एक रिजेक्टेड माल यूपी भेज दिया है. ऊपर से उसे सीएम पद का प्रत्याशी बना दिया. कांग्रेस यूपी में अपनी सरकार बनाने का सपना देख रही है.'

मौर्य के खि‍लाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस!
स्वामी के इस बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. कांग्रेस स्वामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात कर रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी से निष्कासित दयाशंकर सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था, जिस पर ऊपजा विवाद अभी तक जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement