Suzuki के नए स्कूटर Burgman Street में जानें क्या है खास

Suzuki Burgman Street 125 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में  68,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. गियरलेस सेगमेंट के हिसाब से इस स्कूटर का डिजाइन काफी अलग तरह का रखा गया है. कंपनी की ओर से अब ये फ्लैगशिप स्कूटर बन गया है. साथ ही आपको बता दें Burgman Street एक मैक्सी स्कूटर है.

Advertisement
Burgman Street Burgman Street

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

Suzuki Burgman Street 125 को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में  68,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. गियरलेस सेगमेंट के हिसाब से इस स्कूटर का डिजाइन काफी अलग तरह का रखा गया है. कंपनी की ओर से अब ये फ्लैगशिप स्कूटर बन गया है. साथ ही आपको बता दें Burgman Street एक मैक्सी स्कूटर है.

Advertisement

सुजुकी के इस नए स्कूटर में Suzuki Access 125 से लिया गया 125cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 6,500 rpm पर  8.7 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 10.2 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें CVT ट्रांसमिशन दिया गया है. दावे के मुताबिक इस स्कूटर की फ्यूल एफिशिएंसी 35-40 kmpl की होगी.

साथ ही आपको बता दें इस स्कूटर में Suzuki Gixxer से लिया गया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है. इस स्कूटर में स्टैंडर्ड तौर पर कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मौजूद है. सुजुकी डीलर्स पर इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक 5 हजार रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं.

भारतीय बाजार में Burgman Street का मुकाबला Honda Grazia, TVS Ntorq 125 और Aprilia SR 125 जैसे स्कूटर्स से रहेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement