सुष्मिता सेन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कपल्स को रिलेशनशिप पर दी सलाह

ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड संग वर्कआउट का वीडियो शेयर किया हो. दोनों के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं.

Advertisement
सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान भी वे खुद को फिट रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. वे अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग भी वर्कआउट करती हैं.

बॉयफ्रेंड संग सुष्मिता सेन का वर्कआउट

सुष्मिता ने इंस्टा पर बॉयफ्रेंड संग एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों टफ वर्कआउट पोज कर रहे हैं. इस वीडियो के जरिए सुष्मिता ने कपल्स को रिलेशनशिप्स को लेकर बड़ी सलाह भी दी है. वीडियो में रोहमन सुष्मिता को उठाकर बैलेंस कर रहे हैं. दोनों के बीच कमाल का बैलेंस हैं. बॉयफ्रेंड की मदद से सुष्मिता ने ये टफ पोज किया है.

Advertisement

हिंदी सिनेमा का वो डायरेक्टर जिसने 'इंडिया' को पहली बार ऑस्कर में पहुंचाया

ये वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा- मेरे टफ रोहमन शॉल आई लव यू. एक स्थिर रिश्ते को बैलेंस, फ्लैक्सिबल माइंड, म्यूचुअल स्ट्रेंथ और विश्वास की जरूरत होती है. ये पोस्चर कितना सिंबोलिक है. सुष्मिता के इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. वे इस वीडियो को इंस्पायरिंग बता रहे हैं. दोनों की जोड़ी की भी खूब तारीफ हो रही है.

सलमान के फार्महाउस से शाहरुख के मन्नत तक, स्टार्स के घर शूट हुईं ये फिल्में

वैसे बता दें, ये पहली बार नहीं है जब सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड संग वर्कआउट का वीडियो शेयर किया हो. इससे पहले भी दोनों के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. सुष्मिता और रोहमन लॉकडाउन में साथ समय बिता रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. उनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement