फैन ने पूछा कब कर रही हैं शादी? सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड की तरफ उछाल दिया सवाल

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ लाइव थीं जब एक फैन ने सीधे तौर पर उनसे पूछ लिया कि वे दोनों कब शादी करने वाले हैं. इस पर सुष्मिता सवाल रोहमन को पास करती नजर आईं.

Advertisement
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की शादी को लेकर काफी वक्त से कयासों का दौर चल रहा है. दोनों रिलेशनशिप में हैं ये बात तो सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों के जरिए काफी वक्त से जाहिर है लेकिन दोनों ने ही शादी को लेकर कभी खुलकर बयान नहीं दिए हैं. जब एक फैन ने ये सवाल खुलकर सुष्मिता सेन से पूछ लिया तो एक्ट्रेस इस सवाल को अपने बॉयफ्रेंड रोहमन की तरफ उछालती नजर आईं.

Advertisement

हुआ कुछ यूं कि सुष्मिता, रोहमन, एलिशा और रिने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव थे. फैन्स उनके सवाल पूछ रहे थे और एक्ट्रेस जवाब देती चली जा रही थीं. सवाल-जवाब के इस दौर में एक ऐसा भी सवाल आया जिसने सभी का ध्यान खींचा. एक फैन ने सीधे तौर पर सुष्मिता से पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी के बंधन में कब बंधने जा रही हैं? सुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद जब पूर्व मिस यूनिवर्स को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया.

सुष्मिता ने सवाल पढ़ा और फिर रोहमन की तरफ देखते हुए कहा, "ये सवाल तुम्हारे लिए है." अब बारी रोहमन की थी क्योंकि उन्हें जवाब देना था. रोहमन ने सुष्मिता की तरफ देखकर कहा कि जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं. जाहिर है रोहमन के इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया होगा. लॉकडाउन के दौरान सुष्मिता द्वारा किए गए इस लाइव की शुरुआत भी बड़ी मजेदार हुई क्योंकि सुष्मिता ने एक दिलचस्प किस्से से इस बात की शुरूआत की थी.

Advertisement
कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

जब छपा गलत सरनेम

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह एक आर्टिकल पढ़ रही थीं जिसमें रोहमन का नाम रोहमन शॉल नहीं बल्कि रोहमन 'स्कार्फ' था. सुष्मिता ने कहा कि हालांकि शॉल इतना बुरा नहीं था लेकिन अब से स्कार्फ. इस पर रोहमन बड़ी मासूमियत से कहते नजर आए कि मेरे सरनेम का मजाक मत बनाओ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement