छुट्टियों में भी वर्कआउट कर रही हैं सुष्मिता सेन, वायरल हुआ अर्मेनिया का वीडियो

सुष्मिता सेन इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे पर अर्मेनिया में हैं. उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रीनी और अलीशा भी हैं. सुष्मिता शहर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं.

Advertisement
वर्कआउट करते हुए सुष्मिता सेन वर्कआउट करते हुए सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

सुष्मिता सेन इन दिनों फैमिली के साथ हॉलिडे पर अर्मेनिया में हैं. उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और दोनों बेटियां रीनी और अलीशा भी हैं. सुष्मिता शहर के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. कुछ तस्वीरों में बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग उनकी शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. इस बीच सुष्मिता अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रख रही हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वे खास अंदाज में एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. वीडियो में वे सुष्मिता जिस अंदाज में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं वो लाजवाब है. इस उम्र में जिस तरह की फिटनेस सुष्मिता ने मेंटेन की है वो काबिलेतारीफ है.

सुष्मिता जिमनेस्टिक रिंग्स के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वे खतरनाक स्टेप्स को बहुत आसानी से कर रही हैं. वीडियो में वे बीज कलर कॉर्डिनेट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस दौरान सुष्मिता बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

सुष्मिता ने वीडियो के साथ लिखा, "सिर्फ पंखों का होना ही जरूरी नहीं, उड़ने के लिए उन्हें अभ्यस्त भी करना पड़ता है. हम सब इच्छा रखते हैं और इंतजार करते हैं उस पल का जब हमें अवसर मिलेगा और वो क्षण हमेशा के लिए हमारे जीवन को बदल देगा. मगर ये अनिश्चिता से भरा हुआ है."

Advertisement

सुष्मिता ने लिखा, "वो क्षण कब आएगा ये कोई नहीं जानता. और जब आता है तो वो पल उतना जरूरी नहीं होता जितना जरूरी उस पल के लिए तैयार रहना होता है. इसके अलावा सुष्मिता ने रोहमन शॉल के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें रोहमन उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं."

बता दें कि कुछ समय पहले सुष्मिता, रोहमन और परिवार के साथ अपने भाई राजीव सेन की शादी अटेंड करने गोवा गई थीं. राजीव सेन ने टीवी एक्टर चारू असोपा से शादी की. इस दौरान रोहमन और सुष्मिता ने कटरीना कैफ के गाने नच दे ने सारे पर डांस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement