26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड रोहमन ने 'जान' लिखकर किया विश

रोहमन ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता की मिस यूनिवर्स का ताज पहने तस्वीरें शेयर की. साथ ही लिखा- 26 साल मेरी जान. तुमने हम सभी को कितना प्राउड करवाया और आज भी करवा रही हो.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

सुष्‍मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता. इसी के साथ वो मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं. 21 मई 2020 को सुष्मिता सेन को ये खिताब मिले पूरे 26 साल हो गए हैं. इस मौके पर सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने उन्हें बेहद रोमांटिक तरीके से विश किया है.

रोहमन ने सुष्मिता को किया विश

Advertisement

रोहमन ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता की मिस यूनिवर्स का ताज पहने तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही लिखा- 26 साल मेरी जान. तुमने हम सभी को कितना प्राउड करवाया और आज भी करवा रही हो. #Mine ❤️I love you @sushmitasen47#bestmissuniverseever #amazingwoman #love #India #proudbf #indiasfirst.

बता दें कि सुष्मिता सेन लंबे वक्त से रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. रोहमन संग सुष्मिता की बॉन्डिंग जबरदस्त है. सुष्मिता अक्सर रोहमन संग वर्कआउट करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं.

OTT प्लेटफॉर्म ने दिया फिल्मों को जीवनदान, क्या सूने पड़ेंगे थियेटर्स?

आलिया भट्ट से राधिका आप्टे तक, लॉकडाउन में इन सितारों ने घर पर लिया हेयरकट

कुछ समय पहले इंस्टाग्राम लाइव पर एक फैन्स उनसे पूछ लिया कि वह रोहमन के साथ शादी के बंधन में कब बंधने जा रही हैं? सुष्मिता पहले तो बहुत जोर से हंसी और इसके बाद जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने सवाल रोहमन की तरफ उछाल दिया. रोहमन ने सुष्मिता की तरफ देखकर कहा कि जब भी ये हां कह दें मैं शादी के लिए तैयार हूं.

Advertisement

मालूम हो कि सुष्मिता सेन सिंगल मदर हैं. उनके दो बेटियां हैं. बेटियों के नाम हैं एलिशा और रिने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement