सुषमा का राहुल को जवाब, कहा- बीजेपी ने 4 महिला सीएम और 4 महिला राज्यपाल दिए हैं

उन्होंने कहा कि कि हमारी सरकार से पहले कोई भी महिला सीसीएस (कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी) की सदस्य नहीं थीं जबकि आज सीसीएस के 4 सदस्यों में से 2 महिलाएं हैं.

Advertisement
सुषमा स्वराज (फाइल) सुषमा स्वराज (फाइल)

प्रज्ञा बाजपेयी

  • ,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी पर महिला विरोधी होने के आरोप पर जवाब दिया है. विदेश मंत्री ने कहा कि विरोधी बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी कहते हैं जबकि बीजेपी ने देश को 4 महिला मुख्यमंत्री और 4 महिला राज्यपाल दिए हैं. विदेश मंत्री राहुल गांधी के उस बयान पर जवाब दे रही थीं जिसमें उन्होंने कहा था कि आरएसएस में कभी महिलाओं को शॉर्ट्स पहने हुए नहीं देखा गया.

Advertisement

सुषमा ने पेश किया अपना उदाहरण

विदेश मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट में भी 6 महिलाएं शामिल हैं. सुषमा ने बीजेपी-आरएसएस पर लगे महिला-विरोधी होने के आरोप को खारिज करने के लिए अपना उदाहरण भी पेश किया. उन्होंने कहा कि 2014 में उनकी नियुक्ति विदेश मंत्री के तौर पर हुई और इस साल निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्री बनाया गया.

सुषमा इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करती हुई नजर आईं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से पहले कोई भी महिला सीसीएस (कैबिनेट कमिटी ऑफ सिक्योरिटी) की सदस्य नहीं थीं जबकि आज सीसीएस के 4 सदस्यों में से 2 महिलाएं हैं.

विदेश मंत्री अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं जिसमें उनसे राहुल के आरएसएस में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसी बातें कहना शोभा नहीं देता है.

शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में?

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने हाल ही में बीजेपी-आरएसएस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने न सिर्फ RSS में महिलाओं की हिस्सेदारी बल्कि RSS की आधिकारिक पोशाक (हाफ पैंट) को लेकर भी तीखी टिप्पणी की थी. उन्होंने वड़ोदरा रैली में कहा था, इनका (बीजेपी) संगठन RSS है. कितनी महिला हैं उसमें, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा."

राहुल ने बीजेपी और आरएसएस पर महिलाओं के प्रति गैर-बराबरी का दृष्टिकोण रखने का आरोप भी लगाया था. राहुल ने कहा था कि इनकी (बीजेपी) थिंकिंग है, जब तक महिला चुप रहे, कुछ बोले ना, तब तक महिला ठीक है. जैसे ही महिला ने मुंह खोला, उसको चुप करवा दो.

राहुल पर स्मृति ईरानी ने किया था पलटवार

केंद्रीय स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. वहीं, गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सवाल किया था कि क्या कांग्रेस महिला की पोशाक में ही रुचि रखती है. इसके बाद उन्होंने राहुल को आरएसएस की महिला शाखा रक्षा सेविका समिति के बारे में पढ़ने की सलाह भी दी थी. संयोग से जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह बयान दिया तो आनंदी बेन पटेल भी वहां मौजूद थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement