सुशील मोदी ने कहा- लालू ने कालाधन छिपाने के लिए पाली हैं गायें, रामकृपाल ने भी बोला हमला

गोमांस और गायों को लेकर चल रही राजनीति में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी कूद पड़े हैं. सुशील मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर ट्वीट करके हमला बोला.

Advertisement
Lalu Prasad and Sushil Modi Lalu Prasad and Sushil Modi

aajtak.in

  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

गोमांस को लेकर चल रही राजनीति में बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी भी कूद पड़े हैं. सुशील मोदी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद पर ट्वीट करके हमला बोला.

हिंदुओं के गोमांस खाने को लेकर विवादित बयान देकर फंसे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को खुद को गौ पालक और बीजेपी को 'कुत्ता पालक' बताया था. खुद को गौ पालक बनाने वाले वाल लालू के बयान पर ही सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू ने चारा घोटाले का कालाधन छिपाने के लिए कुछ गायें पाल रखी हैं.

सुशील मोदी ने लालू के बेटों और बेटियों को भी इस विवाद में घसीट लिया. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी ट्वीट करके लालू प्रसाद और उनके बेटे तेज प्रताप पर हमला बोला. मंगलवार को सुशील मोदी ने भी कहा था कि लालू यादव के बेटे के पास 17 लाख की मोटर साइकिल और बीएमडब्लू गाड़ी है. ये कहीं चारा घोटाले का तो नहीं है?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement