सुशांत केस की जांच पर बोले उद्धव, महाराष्ट्र और बिहार में विवाद न पैदा करें

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. अगर किसी के पास इस मामले के बारे में कोई सबूत है तो वो इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम पूछताछ करेंगे. दोषी को सजा देंगे.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो- पीटीआई)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

  • मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं: उद्धव ठाकरे
  • बिहार और महाराष्ट्र पुलिस कर रही जांच

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं की ओर से महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए गए हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि मैं उन लोगों की निंदा करना चाहूंगा जो पुलिस की दक्षता पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस पर सियासी जंग, बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोपों के तीर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई पुलिस असमर्थ नहीं है. अगर किसी के पास इस मामले के बारे में कोई सबूत है तो वो इसे हमारे पास ला सकते हैं और हम पूछताछ करेंगे. दोषी को सजा देंगे. लेकिन कृपया इस मामले को महाराष्ट्र और बिहार दो राज्यों के बीच विवाद पैदा करने के बहाने के रूप में इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें: सुशांत केस: SC पहुंची बिहार सरकार, कहा- पुलिस जांच को जारी रहने दिया जाए

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुशांत सिंह केस में राज्य सरकार लापरवाही बरत रही है. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि विपक्ष इंटरपोल या नमस्ते ट्रंप के फॉलोअर्स को भी जांच के लिए ला सकता है. देवेंद्र फडणवीस को समझना चाहिए कि यह वही पुलिस है जिसके साथ उन्होंने पांच साल काम किया है. यह वही पुलिस है जिसने कोरोना के साथ लड़ाई के दौरान कई बलिदान दिए हैं.

Advertisement

15 करोड़ रुपये का हेरफेर

वहीं इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि महाराष्ट्र पुलिस लंबे वक्त से मामले की जांच कर रही है, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि 15 करोड़ रुपया खाते से निकल गया, फिर कैसी जांच हो रही है. दरअसल, बिहार पुलिस ने जब मामले को संभाला तो सुशांत के परिजनों से पूछताछ में ये बात सामने आई कि सुशांत के खाते से कुछ ही वक्त में करीब 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे.

सुप्रीम कोर्ट में अपील

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में सुसाइड किया था. आरोप लगा कि उन पर दबाव था और वो डिप्रेशन में थे. इस मामले में मुंबई के अलावा अब पटना में केस दर्ज हुआ है और पटना पुलिस इसकी जांच कर रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती की ओर से याचिका दायर कर मामले की एक ही जगह जांच करने की अपील की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement