सुशांत केस: अनिल देशमुख बोले, महेश भट्ट-करण जौहर के मैनेजर से होगी पूछताछ

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है. अनिल देशमुख ने बताया है कि सुशांत मामले में महेश भट्ट से पूछताछ की जाएगी. करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब होंगे.

Advertisement
महेश भट्ट और करण जौहर महेश भट्ट और करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन मुंबई पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है. पुलिस लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इस बीच अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया है.

ANI से बात करते हुए अनिल देशमुख ने सुशांत मामले में फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट से पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में महेश भट्ट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाएगा. अनिल देशमुख ने ये भी कहा है कि इस केस में अब करण जौहर के मैनेजर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे. उनके मुताबिक अगर जरूरत लगी तो खुद करण जौहर को भी हाजिर होने को कहा जा सकता है.

Advertisement

सुशांत केस में महेश भट्ट से होगी पूछताछ

अब सुशांत मामले में महेश भट्ट से पूछताछ होना बड़ी डेवलपमेंट के रूप में देखा जा रहा है. सुशांत की मौत के बाद से ही महेश भट्ट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है. इस बीच अब जब पुलिस महेश भट्ट का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी, तब डायरेक्टर क्या बोलेंगे इस पर सभी की नजरें होंगी.

करण के मैनेजर से भी सवाल-जवाब

वैसे सुशांत केस में पहली बार करण जौहर का नाम भी अब सामने आया है. सोशल मीडिया पर करण जमकर ट्रोल हो रहे हैं लेकिन अब खुद राज्य के गृहमंत्री कह रहे हैं कि करण जौहर के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी और करण को भी बुलाया जा सकता है. ऐसे में अब इस मामले में बड़े लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे पहले रिया चक्रवर्ती, आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली जैसे सेलेब्स से भी पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement

मजबूर किसान बेटियों से जुतवा रहा खेत, सोनू सूद बोले- इनको पढ़ने दें बैल मैं भेजता हूं

मालूम हो कि कुछ समय पहले अनिल देशमुख ने एक बयान में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया था कि मुंबई पुलिस कार्रवाई सही तरीके से कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement