सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा फैंस के बीच बरकरार रहेंगी. शो पवित्र रिश्ता के जमाने से ही लोग सुशांत की एक्टिंग के फैन हैं. पहली फिल्म काई पो चे से सुशांत ने लोगों के दिलों में अपनी जगह मजबूत कर ली थी. सुशांत को हमेशा फैंस का प्यार मिला है. अब सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर काफी बज है. फिल्म में संजना संघी उनके अपोजिट रोल में हैं.
सुशांत के फिल्मी करियर में एक इंसान का गहरा कनेक्शन है और वो है कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा. सुशांत की फिल्म काई पो चे में मुकेश छाबड़ा ही कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने ही सुशांत को ये फिल्म दिलाई थी और आखिरी फिल्म में को डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया है. सुशांत ने अपने करियर में फिल्म राबता, केदारनाथ, पीके, छिछोरे, ब्योमकेश बक्शी जैसी फिल्म की हैं.
सुशांत को इन फिल्मों में किया कास्ट
फिल्म राबता और केदारनाथ में भी मुकेश छाबड़ा ही कास्टिंग डायरेक्टर थे. सुशांत और मुकेश की बॉन्डिंग शानदार है. जब मुकेश ने फिल्म दिल बेचारा के लिए सुशांत से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी थी, बिना स्क्रिप्ट पढ़े. दोनों के बीच हमेशा स्ट्रॉन्ग इमोशनल कनेक्ट रहा.
पति से अनबन के बीच चारू असोपा को मिला नया प्रोजेक्ट, ऐसा होगा रोल
क्या करिश्मा तन्ना ने जीता खतरों के खिलाड़ी 10! एकता कपूर ने दिया बड़ा हिंट
मुकेश के अच्छे दोस्त थे सुशांत
सुशांत और मुकेश के केवल प्रोफेशनली संबंध नहीं थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. सुशांत के जाने से मुकेश को गहरा सदमा भी लगा है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा भी था- सुशांत मेरे लिए भाई की तरह था. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दिल तोड़ने वाला है. मैं अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बताने में असफल हूं.सुशांत इंट्रोवर्ट थे. लेकिन वे बहुत समझदार और टैलेंटेड थे. इंडस्ट्री ने एक हीरा खो दिया है. जिसकी जगह कोई नहीं भर सकता. मैं काफी सदमे में हूं और दुखी हूं.
aajtak.in