टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. रविवार को अचनाक खबर आई कि उन्होंने मुंबई में आत्महत्या कर ली. 'कैप्टन कूल' धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद सुशांत को जबर्दस्त पहचान मिली. उन्हें फिल्मी पर्दे का धोनी तक कहा जाने लगा था.
सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने से खेल की दुनिया सदमे में है. उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग सहित खेल जगत से जुड़े कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है. सुशांत महज 34 साल के थे.
सचिन तेंदुलकर -
युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं ... उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. RIP
विराट कोहली-
सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान हूं , इसे पचा पाना मुश्किल है. RIP... भगवान उनके परिवार और दोस्तों को मजबूती दे.
वीरेंद्र सहवाग -
जीवन बहुत नाज़ुक है... हम नहीं जानते कि कौन किस स्थिति से गुजर रहा है... ओम शांति
रोहित शर्मा -
किरण मोरे -
यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से चौंकाने वाला क्षण... सुशांत को मैंने 'एमएस धोनी' की भूमिका के लिए ट्रेनिंग दी थी. बहुत जल्दी चले गए मेरे दोस्त..!
साइना नेहवाल -
इतनी जल्दी चले गए...
प्रज्ञान ओझा -
हरभजन सिंह -
विश्वास ही नहीं हो रहा ...
शिखर धवन -
गीता फोगाट -
ऋद्धिमान साहा -
आहत हूं...
मोहम्मद कैफ -
विजेंदर सिंह -
वीवीएस लक्ष्मण-
हार्दिक पंड्या -
अमित मिश्रा -
पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने सुशांत को ट्रेनिंग दी थी
धोनी की भूमिका के लिए सुशांत सिंह राजपूत को पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने ट्रेनिंग दी थी. सुशांत ने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म में धोनी की तरह बालों का स्टाइल बनाया. घंटों मेहनत की, वीडियो देखे और तब वह इस किरदार के साथ न्याय करने में सफल रहे. सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बिहार से होने के कारण अच्छे से इस किरदार को निभा सकते थे.
चेन्नई सुपर किंग्स-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ट्वीट में 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' से ली गई एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें सुशांत रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए हैं. फोटो पर लिखा है- एक ऐसा अंत जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा...
aajtak.in