सोनचिड़िया के बाद इस फिल्म में दिखेंगे सुशांत, वीडियो किया शेयर

Sushant Singh Rajput announces next film सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म सोन चिड़‍िया के लिए चर्चा में है. उनका इससे आगे का प्रोजेक्ट भी तय हो गया है. उन्होंने आर्मी डे के दिन अपनी नई फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म का नाम राइफलमैन है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत पिछली बार फिलम फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के साथ नजर आए थे. अब उनकी फिल्म सोन चिड़िया रिलीज के लिए तैयार है. सुशांत का इससे आगे का प्रोजेक्ट भी तय हो गया है. उन्होंने आर्मी डे के दिन अपनी नई फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म का नाम राइफलमैन है.

सुशांत ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है. ये सेना पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. सुशांत ने इस वीडियो के साथ लिखा है "एक आगे बढ़ता दुश्मन, एक बॉर्डर की सुरक्षा और एक बहादुर दिल." सुशांत इसमें लीड रोल निभाएंगे.

Advertisement

बता दें कि फिल्म सोन चिड़‍ि‍या में सुशांत एक बागी के रोल में दिखेंगे. इसमें उनके साथ मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी भी नजर आने वाले हैं. ये चंबल के बीहड़ों की कहानी है. इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है. सुशांत ट्रेलर में दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म की टैगलाइन  'बैरी बेईमान, बागी सावधान' है.

फिल्म का निर्देशन अभ‍िषेक चौबे कर रहे हैं.यह फिल्म 8 फरवरी 2019 को र‍िलीज होगी. फिल्म में र‍ियल लुक देने के लिए चंबल में शूटिंग की गई है. फिल्म के ट्रेलर र‍िलीज से पहले टीजर और पोस्टर आए थे. भूमि ने भी चंबल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक शानदार तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement