बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत राजपूत गर्लफ्रैंड अंकिता से कर रहे हैं शादी

टीवी की दुनिया से फिल्मों में आए सुशांत सिंह राजपूत शादी कर रहे हैं. अपनी बरसों से गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से. सुशांत ने अंकिता को दुबई में न्यू ईयर की छुट्टी मनाने के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया. अंकिता ने हां बोला. अब दोनों एक मुकम्मल तारीख तलाश रहे हैं. जब सुशांत अपनी फिल्मों के घटाटोप शेड्यूल से कुछ फ्री हों.

Advertisement
Sushant singh rajput and Ankita Lokhande Sushant singh rajput and Ankita Lokhande

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

टीवी की दुनिया से फिल्मों में आए सुशांत सिंह राजपूत शादी कर रहे हैं. अपनी बरसों से गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से. सुशांत ने अंकिता को दुबई में न्यू ईयर की छुट्टी मनाने के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया. अंकिता ने हां बोला. अब दोनों एक मुकम्मल तारीख तलाश रहे हैं. जब सुशांत अपनी फिल्मों के घटाटोप शेड्यूल से कुछ फ्री हों.

Advertisement

सुशांत और अंकिता, ये दोनों टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में जोड़ी के रूप में नजर आए थे. फिर सुशांत फिल्मों में आ गए. पहले फिल्‍म 'काय पो छे.' फिर 'शुद्ध देसी रोमांस' और अब 'पीके'. इस साल सुशांत की क्रिकेटर धोनी पर बन रही नीरज पांडे की बायोपिक फिल्म आ रही है. इसके पहले उनकी दिबाकर बनर्जी वाली फिल्म 'ब्योमकेश बख्शी' भी रिलीज हो रही है. इन दोनों फिल्मों में वह लीड रोल में हैं. उधर अंकिता का टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' बंद होने को है और एक्ट्रेस इस ब्रेक के दौरान सुकून से शादी करना चाहती हैं.

खबरों की मानें तो सुशांत और अंकिता इस साल मई या जून में शादी कर सकते हैं. शादी के दो फंक्शन होंगे. एक दिल्ली में सुशांत की फैमिली के लिए. दूसरा इंदौर में अंकिता की फैमिली के लिए. इसके लिए दोनों को कम से कम दो सप्ताह चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement