सुशांत केस: शेखर सुमन बोले- रिया चक्रवर्ती को बनाया जा रहा बली का बकरा

अब शेखर सुमन ने एक नया ट्वीट कर बड़ा बयान दे दिया है. शेखर को लग रहा है कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को बली का बकरा बनाया जा रहा है. उनके मुताबिक रिया तो दोषी हैं, लेकिन जो असल मास्टरमाइंड हैं उन्हें रिया के बहाने छिपाया जा रहा है.

Advertisement
शेखर सुमन शेखर सुमन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड अब एक ऐसी पहली बन गया जिसे सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस भी तफ्तीश कर रही है, बिहार पुलिस भी जांच में लगी है और नेता भी लगातार बयान दे रहे हैं. एक्टर शेखर सुमन ने भी लगातार सुशांत मामले में सीबीआई जांच की पैरवी की है. उन्होंने सुशांत को न्याय दिलवाने के लिए मुंबई से पटना तक का सफर भी तय किया था.

Advertisement

शेखर सुमन ने किया रिया का सपोर्ट?

अब शेखर सुमन ने एक नया ट्वीट कर बड़ा बयान दे दिया है. शेखर को लग रहा है कि सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती को बली का बकरा बनाया जा रहा है. उनके मुताबिक रिया तो दोषी हैं, लेकिन जो असल मास्टरमाइंड हैं उन्हें रिया के बहाने छिपाया जा रहा है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- सुशांत केस में जानबूझकर नरेटिव बदलने की कोशिश की जा रही है. रिया को तो बली का बकरा बनाया जा रहा है. वो दो दोषी हैं, लेकिन असल दोषी जिनकी बड़े लोगों से जान-पहचान है, वे अभी भी फरार हैं. सभी को क्रॉस एग्जामिन किया जाना चाहिए और गिरफ्तारी होनी चाहिए.

भगवान शिव से लगाई गुहार

इससे पहले शेखर सुमन ने एक और ट्वीट कर भगवान भोलेनाथ से सुशांत को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई थी. उन्होंने आरती का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- महादेव अब तुम ही कुछ करो. कोई चमत्कार दिखाओ. सुशांत तुम्हरा भक्त था. अपना तीसरा नेत्र खोले प्रभु और जो भी इस अपराध के पीछे है उनका सर्वनाश करो. हर हर महादेव.

Advertisement

इंस्टाग्राम लाइव पर शहनाज गिल ने जड़ा सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़

अमिताभ बच्चन को मिली अस्पताल से छुट्टी लेकिन अभिषेक अभी भी भर्ती, ये है वजह

अब मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर ज्यादा ही फोकस किया जा रहा है. जांच का केंद्र रिया ही बन गई हैं और उन्हीं को लेकर कई तरह की बाते सामने आ रही हैं. अब ऐसा हुआ इसलिए है क्योंकि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है और कई तरह के आरोप भी लगाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement