पिछले दिनों सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता लोखंडे के खिलाफ बिहार में केस दर्ज करवाया है. रिया पर FIR दर्ज होने के बाद इस केस में नया मोड़ आया है. जैसे ही रिया पर केस फाइल हुआ सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का एक ट्वीट सामने आया था. जिसमें लिखा था, सच की जीतता है. अब इंडिया टुडे से बातचीत में अंकिता ने बताया है क्यों उन्होंने ये ट्वीट किया था.
अंकिता ने बताया क्यों लिखा था सच जीतता है?
अंकिता ने कहा- मैंने लिखा था कि सच्चाई जीतती है. क्योंकि हम सब सच जानना चाहते हैं. मेरा उस पोस्ट से यही मतलब था. सुशांत की फैमिली, फैंस और मैं ये सच जानना चाहते हैं कि सुशांत के साथ क्या हुआ था. मैं सुशांत की फैमिली के लिए स्टैंड लेना चाहती हूं. मैं उनपर यकीन करती हूं. उनके पास सबूत होगा तभी उन्होंने इतना बड़ा इल्जाम लगाया है. मैं उन्हें करीब से जानती हूं. मैंने अपनी जिंदगी के 7 साल सुशांत और उसकी फैमिली के साथ शेयर किए. मैं उसकी बहनों को जानती हूं.इस वक्त उसका परिवार काफी तनाव से गुजर रहा है. मैं रिया और सुशांत की रिलेशन पर कमेंट नहीं कर सकती. मैं वहां थी ही नहीं. मैं उनकी दोस्त भी नहीं थी.
सुशांत के अकाउंट में नहीं थे 15 Cr, रिया ने नहीं निकाली मोटी रकम- CA का दावा
सुशांत का परिवार कर रहा पैसों पर फोकस, गुम हो गया नेपोटिज्म मुद्दा: कंगना रनौत
अंकिता बोलीं- वो डिप्रेशन में नहीं हो सकता
अंकिता बोलीं- क्यों सुशांत सुसाइड करेगा. सुशांत ऐसा लड़का था कि वो सुसाइड का विचार आने से पहले ही उसे खत्म करे लेगा. वे काफी स्ट्रॉन्ग था. वे अपने सपने प्लान करता था. जो लड़का इतना बैलैंस्ड था वो कैसे ऐसे कर सकता है. मुझे नहीं लगता वो डिप्रेशन में था. अगर कोई कहता है कि तो मैं पूछती हूं कि इसकी क्या वजह थी. किसी ने सुशांत को मारा था तो मैं जानना चाहूंगी कि वो कौन था. एक बात को लेकर मैं श्योर हूं कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं हो सकता.
aajtak.in