सर्जिकल स्ट्राइक की कामयाबी से गोवा BJP गदगद, 4 अक्टूबर को पर्रिकर का सम्मान

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 अक्टूबर को गोवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पर्रिकर का जनसभा में सम्मान किया जाएगा. बीजेपी की गोवा यूनिट के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने ये जानकारी दी है.

Advertisement
पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए दिया जाएगा सम्मान पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए दिया जाएगा सम्मान

मोनिका शर्मा / खुशदीप सहगल / BHASHA

  • पणजी,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 अक्टूबर को गोवा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पर्रिकर का जनसभा में सम्मान किया जाएगा. बीजेपी की गोवा यूनिट के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने ये जानकारी दी है.

तेंदुलकर ने बताया, पर्रिकर पणजी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10,000 लोगों से ज्यादा को संबोधित करने की संभावना है. वहां उन्हें पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली जनसभा
तेंदुलकर के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहली बार रक्षा मंत्री किसी जनसभा को संबोधित करेंगे. तेंदुलकर ने कहा कि हमें उनकी (पर्रिकर) की उपलब्धियों पर गर्व है, इसलिए अपनी भावनाओं को उन तक पहुंचाना चाहते हैं. पर्रिकर मंगलवार दोपहर को डाबोलिम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से उन्हें जुलूस की शक्ल में आजाद मैदान तक ले जाएगा.

गोवा चुनावों में भुनाया जाएगा मुद्दा
एक सवाल के जवाब में तेंदुलकर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक उन मुद्दों में से एक रहेगा, जिन्हें अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में उठाया जाएगा. तेंदुलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी हमले में अपने जवानों के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने की बात कही थी और उसका उन्होंने पालन किया. तेंदुलकर ने कहा, 'सिर्फ बीजेपी और इसकी सरकार के पास ऐसी सख्त कार्रवाई करने की क्षमता है, जो कि अपने आप में ऐतिहासिक थी. हम गोवा में आगामी चुनाव के प्रचार में इस उपलब्धित को हाईलाइट करेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement