हिंदू समुदाय का मतलब BJP नहीं, सियासी लड़ाई को हिंदुओं से न जोड़ें: भैयाजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने गोवा में कहा कि बीजेपी का विरोध का मतलब हिंदुओं का विरोध नहीं है.

Advertisement
भैयाजी जोशी (फाइल फोटो- PTI) भैयाजी जोशी (फाइल फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

  • गोवा के कार्यक्रम में बोले भैयाजी जोशी ने कहा- भारत अनंत है
  • भारत की तरह हिंदू समाज का भी कभी अंत नहीं होगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी का कहना है कि हिंदू समुदाय का मतलब भारतीय जनता पार्टी (BJP) नहीं है. वहीं बीजेपी का विरोध करना हिंदुओं का विरोध करना नहीं है.

उन्होंने कहा, राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी लेकिन इसे हिंदुओं से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. जोशी यहां पणजी के निकट दोना पावला में 'विश्वगुरु भारत, आरएसएस का दृष्टिकोण' विषय पर व्याख्यान दे रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जो भी (भारत में) काम करना चाहता है, उसे हिंदुओं के साथ और उनके कल्याण के लिए काम करना चाहिए. प्राचीन काल से ही हिंदुओं ने भारत के उत्थान और पतन को देखा है. भारत को हिंदू (समुदाय) से अलग करके नहीं देखा जा सकता. हिंदू हमेशा इस देश के केन्द्र में रहे हैं.'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 'भारत के लिए संघ के विचार पर बुद्धिजीवियों के साथ संवाद और एक व्याख्यान' कार्यक्रम में गोवा और दमन के आर्चबिशप रीव फिलिप नेरी फेरारो को भी आमंत्रित किया था. यह कार्यक्रम पणजी के दोना पावला में आयोजित किया गया था.

जोशी ने कहा, 'भारत कभी खत्म नहीं होगा. यह अकेला ऐसा देश है, जिसने इतना अधिक दमन देखा है. इसके बाद भी यह हमेशा आगे की ओर बढ़ा है. भारत अनंत काल तक रहेगा. इसका मतलब यह है कि हिंदू समाज का कभी अंत नहीं होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement