सूरत: आईजी और एसएसपी का हुआ ट्रांसफर

सूरत में पाटीदार अभिवादन समारोह में हुए पाटीदारों के हंगामें और उसके तुरंत बाद सूरत के वरेली गांव में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं.

Advertisement
सूरत सूरत

गोपी घांघर / अमित रायकवार

  • अहमदाबाद ,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

सूरत में पाटीदार अभिवादन समारोह में हुए पाटीदारों के हंगामें और उसके तुरंत बाद सूरत के वरेली गांव में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं.

कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांफर हुआ
ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में सूरत रेंज के आईजी नरसिंह कोमर के अलावा सूरत ग्रामीण इलाके के एसएसपी मयूर चावड़ा भी हैं. मयूर चावड़ा को हाल ही में एसपी बनाया गया था. जबकि नरसिंह कोमर को मरीन टास्क फोर्स का कमांडर बनाया गया है. वहीं अहमदाबाद के निलिप्त रोय को सूरत के ग्रामीण का एसपी बनाया गया है. जबकि एंटी करप्शन ब्यूरो के आईजी डॉक्टर शमसेरसिंह को सूरत के रेंज आईजी के तौर पर नियुक्त किया गया है. दिलचस्प बात ये है कि जिस तरह गुजरात में पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा में पाटीदारों ने हंगामा मचाया था. इसके बाद गृहमंत्री ने खुद आईजी मयूर चावड़ा से बातचीत की थी. पाटीदारों के विरोध के चलते गृहमंत्री दोनों ही आईपीएस अधिकारी से काफी नाराज चल रहे थे.

Advertisement

सूरत में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हुई थी
दो दिन पहले ही सूरत में जहरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 3 लोग अभी भी अस्पताल में भरती हैं. मृतकों के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की मिलीभगत में ही शराब का काला कारोबार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement