बॉलीवुड की सेक्स सिंबल माने जाने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में ममता कुलकर्णी के किरदार को इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन पर फिल्माया जा सकता है.
कुछ दिन पहले ही फोटोग्राफर जयेश सेठ ने ममता कुलकर्णी की विवादित लाइफ पर फिल्म बनाने की बात कही थी. अब सुनने में आया है कि जयेश इस फिल्म में ममता के किरदार के लिए सनी लियोन को साइन करना चाहते हैं. जयेश सेठ ने ममता कुलकर्णी का टॉपलेस फोटो शूट किया था, यह फोटोशूट काफी चर्चा में रहा.
जयेश सेठ ने कहा, 'ममता के रोल के लिए मेरे दिमाग में सबसे पहले सनी लियोन आईं क्योंकि उनका चेहरा ममता से काफी मिलता है. एक मासूम चेहरे के साथ सेंशुअल बॉडी. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, कम से कम जब तक मैं फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी नहीं कर लेता. मेरे दिमाग में कई और नाम भी हैं लेकिन सनी ममता से ज्यादा मेल खाता हैं.'
aajtak.in