'ढोली तारो' पर ऐश के कंपीटिश्‍ान में सनी लियोन

'ढोली तारो' की धुन पर थिरकती ऐश्‍वर्या, उनके साथ रोमांस करते सल्‍लू भाई. संजय लीला भंसाली का रॉयल सेट और उस पर इस्‍माइल दरबार का मदहोश कर देना वाला संगीत. 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्‍म का ये गीत लोगों के दिलों में इस कदर घर कर गया है कि आज भी सबके पैर इसको सुन थिरकने लगते हैं. इस जादू को दोहराने आ रही हैं सनी लियोन.

Advertisement
सन‍ी लियोन और ऐश्‍वर्या राय सन‍ी लियोन और ऐश्‍वर्या राय

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

'ढोली तारो' की धुन पर थिरकती ऐश्‍वर्या, उनके साथ रोमांस करते सल्‍लू भाई. संजय लीला भंसाली का रॉयल सेट और उस पर इस्‍माइल दरबार का मदहोश कर देने वाला संगीत. 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्‍म का ये गाना लोगों के दिलों में इस कदर घर कर गया है कि आज भी सबके पैर इसको सुन थिरकने लगते हैं. इस जादू को दोहराने आ रही हैं सनी लियोन. सूत्रों के मुताबिक बॉबी खान की आने वाली फिल्‍म 'लीला' में ये गाना होगा.

Advertisement

फिल्‍म में सनी लियोन एक राजकुमारी की भूमिका में हैं. ये गाना इस बार तुलसी कुमार गाएंगी. इसकी थोड़ी सी शूटिंग राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में भी होगी. प्रोड्यूसर भूषण कुमार अपना पुराना कैटलॉग देख रहे हैं कि वो अपने कौन से पुराने गाने इस फिल्‍म में डाल सकते हैं. जब उनसे ढोली तारो के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा, 'इस ट्रैक के राइट्स भी मेरे पास हैं. हम शायद इसका इस्‍तेमाल करें. पर अभी कुछ फाइनल नहीं है.' लेकिन हमारे सूत्रों ने बताया है कि इस गाने का कुछ हिस्‍सा इस साल जुलाई में जोधपुर में शूट हो चुका है.

खैर जो भी हो, फैन्‍स को तो बस ऐश्‍वर्या और सनी के इस कंपीटिशन से मतलब है. देखना ये है कि दोनों में से कौन तीस मार खान साबित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement