देखें सनी लियोन का नया गाना 'पानी वाला डांस'

सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना पानी वाला डांस रिलीज हो गया है.

Advertisement
Sunny leone in song 'Pani wala dance' Sunny leone in song 'Pani wala dance'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 2:31 AM IST

सनी लियोन की आने वाली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का नया गाना 'पानी वाला डांस' रिलीज हो गया है.

जिस तरह पिछले साल इवलिन शर्मा ने 'ब्लू है पानी पानी' से लोगों को एंटरटेन किया उसी तरह इस साल सनी हॉट मौसम में 'पानी वाला डांस' करके दर्शकों को लुभाएंगी. गोवा के बीच पर शूट किए गए इस गाने में सनी के साथ इस फिल्म के लीड एक्टर राम कपूर भी हिप हॉप स्टाइल में नजर आ रहे हैं. इस हिप हॉप पार्टी सॉन्ग को गाया है इक्का, श्रद्धा पंडित और आरको ने. इस गाने का म्यूजिक हनी सिंह के गानों के म्यूजिक और रैप जैसा लग रहा है लेकि‍न इस गाने को म्यूजिक दिया है इक्का, आरको और इंटेस ने दिया है.

Advertisement

गोवा के सनसेट आश्रम में शूट हुए इस शानदार गाने को कोरियोग्राफ किया है विष्णु देवा ने.

देखें फिल्म 'कुछ कुछ लोचा' का नया गाना 'पानी वाला डांस':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement