इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स (आइफा) में शामिल होना हर बॉलीवुड सितारे का ख्वाब होता है. जाहिर है अगर कोई सेलिब्रिटी अपने बिजी शेड्यूल के चलते इसमें शामिल नहीं हो पाए, तो उसे दुख तो होगा ही.
ऐसा इस बार हो रहा है सनी लियोन के साथ. इस वीकेंड कुआला लुम्पुर में आयोजित हो रहे आइफा अवॉर्ड्स में सनी शरीक नहीं हो पाएंगी. इस बात का उन्हें थोड़ा बुरा तो लग रहा है, लेकिन साथ ही उन्हें इस बात की तसल्ली भी है कि वो अपने काम के लिए अपने कमिटमेंट को निभा रही हैं.
इंडो-कैनेडियन पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे आइफा को मिस करने का दुख है. लेकिन मुझे एमटीवी स्प्लिट्सविला के आखिरी 2 दिन की शूटिंग पूरी करनी है.'
सनी ने बॉलीवुड में एंट्री की थी साल 2012 में फिल्म 'जिस्म 2' से. उसके बाद से वो 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' जैसी फिल्में कर चुकी हैं. जल्दी ही उनकी अगली फिल्म 'मस्तीजादे' भी आने वाली है.
aajtak.in