भाई की शादी में सनी लियोन का 'पंजाबी कुड़ी' अवतार...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन के भाई की शादी हाल में हुई आरे इस शादी में सनी पूरे पंजाबी कुड़ी के अंदाज में नजर आईं.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

सनी लियोन का नाम सुनते ही उनकी हॉट और सेक्सी इमेज ही लोगों के दिमाग में आने लगती है. लेकिन हाल में सनी के भाई की शादी में उनके करनजीत कौर वोहरा स्टाइल को देखा गया.

ये 10 बातें जानकर आप भी करेंगे सनी लियोन का सम्मान

जी हां, गुरुद्वारे में हुई सिख वेडिंग में सनी पूरे ट्रेडिशनल पंजाबी कुड़ी अवतार में नजर आईं. सनी ने रॉयल ब्लू कलर का पटियाला सलवार सूट पहना हुआ था और दुपट्टे से सिर को ढक रखा था. सनी ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें इंस्टा अकाउंट पर शेयर की. यहां देखिए, सनी का करनजीत कौर वोहरा स्टाइल:

Advertisement

अपने भाई के साथ सनी ने ये फोटो शेयर की.
 
फेरे लेते सनी के भाई-भाभी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement